196 MCQ: हिन्दी भाषा, भाषा-विज्ञान और उत्तर प्रदेश की प्रमुख बोलियाँ (UPSSSC, UP Police Exam Focus) Part 2
प्रश्न 36 अर्धमागधी अपभ्रंश से विकसित बोली है-
(A) बांगरु
(B) बघेली
(C) ब्रजभाषा
(D) भोजपुरी
उत्तर- (B) बघेली
प्रश्न 37 देवनागरी लिपि का सही विकास-क्रम है-
(A) गुप्त लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि, नागरी लिपि
(B) नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, देवनागरी लिपि
(C) ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, नागरी लिपि, देवनागरी लिपि
(D) गुप्त लिपि, नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि
उत्तर- (C) ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, नागरी लिपि, देवनागरी लिपि
प्रश्न 38 भारतीय संविधान में हिन्दी भाषा को मान्यता कब प्रदान की गई?
(A) 14 सितम्बर, 1949
(B) 15 सितम्बर, 1949
(C) 14 सितम्बर, 1950
(D) 15 सितम्बर, 1950
उत्तर- (A) 14 सितम्बर, 1949
प्रश्न 39 हिंदी आकृति की दृष्टि से निम्नलिखित में से किस प्रकार की भाषा है?
(A) प्रश्लिष्ट योगात्मक
(B) अयोगात्मक
(C) श्लिष्ट योगात्मक
(D) अश्लिष्ट योगात्मक
उत्तर- (C) श्लिष्ट योगात्मक
प्रश्न 40 ‘कन्नड़’ का संबंध किस भाषा परिवार से है?
(A) आर्य भाषा परिवार
(B) द्रविड़ भाषा परिवार
(C) देव भाषा परिवार
(D) भारोपीय भाषा परिवार
उत्तर- (B) द्रविड़ भाषा परिवार
प्रश्न 41 हिन्दी की आदि जननी क्या है?
(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) अपभ्रंश
(D) प्राकृत
उत्तर- (B) संस्कृत
प्रश्न 42 हिन्दी भाषा की कितनी विख्यात बोलियाँ हैं?
(A) चार
(B) दस
(C) आठ
(D) पाँच
उत्तर- (D) पाँच
प्रश्न 43 ‘हाड़ौती’ बोली है-
(A) पश्चिमी राजस्थान की
(B) पूर्वी राजस्थान की
(C) दक्षिणी राजस्थान की
(D) उत्तरी राजस्थान की
उत्तर- (B) पूर्वी राजस्थान की
प्रश्न 44 हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 14 अक्टूबर
(B) 14 सितंबर
(C) 11 जून
(D) 15 सितंबर
उत्तर- (B) 14 सितंबर
प्रश्न 45 निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है?
(A) मराठी
(B) गुजराती
(C) मलयालम
(D) हिन्दी
उत्तर- (C) मलयालम
प्रश्न 46 ‘हिन्दी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है-
(A) 11 जून
(B) 14 सितम्बर
(C) 28 सितम्बर
(D) 10 अक्टूबर
उत्तर- (B) 14 सितम्बर
प्रश्न 47 ‘टकसाली भाषा’ कहते हैं-
(A) संस्कृतनिष्ठ भाषा को
(B) ग्रामीण भाषा को
(C) परिनिष्ठत भाषा को
(D) कृत्रिम भाषा को
उत्तर- (C) परिनिष्ठत भाषा को
प्रश्न 48 निम्नलिखित में भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?
(A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
(B) जटिलता से सरलता की ओर
(C) भावों से विचारों की ओर
(D) विचारों से भावों की ओर
उत्तर- (B) जटिलता से सरलता की ओर
प्रश्न 49 उकार बहुला बोली मानी जाती है-
(A) अवधी
(B) भोजपुरी
(C) बघेली
(D) छत्तीसगढ़ी
उत्तर- (A) अवधी
प्रश्न 50 ध्रुपद गायन का संबंध किस भाषा से हैं?
(A) ब्रजभाषा
(B) अवधी
(C) राजस्थानी
(D) खड़ी बोली
उत्तर- (A) ब्रजभाषा
प्रश्न 51 राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) बालगंगाधर तिलक
(B) मुंशी आयंगर
(C) बालगंगाधर खेर
(D) काका साहब कालेलकर
उत्तर- (C) बालगंगाधर खेर
प्रश्न 52 भाषा की सार्थक लघुतम इकाई है-
(A) शब्द
(B) पद
(C) ध्वनि
(D) वाक्य
उत्तर- (A) शब्द
प्रश्न 53 हिन्दी भाषा की उत्पत्ति हुई है-
(A) वैदिक संस्कृत
(B) लौकिक संस्कृत
(C) शौरसेनी अपभ्रंश
(D) प्राकृत
उत्तर- (C) शौरसेनी अपभ्रंश
प्रश्न 54 नीचे भाषा की चार विशेषताएँ दी गई है। इनमें से जो एक गलत विशेषता है उसे चुनिए-
(A) भाषा परिवर्तनशील होती है
(B) भाषा पैतृक सम्पत्ति होती है
(C) भाषा सामाजिक सम्पत्ति होती है
(D) भाषा अनुकरण द्वारा सीखी जाती है
उत्तर- (B) भाषा पैतृक सम्पत्ति होती है
प्रश्न 55 किसी सीमित क्षेत्र में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा को कहते हैं-
(A) राष्ट्रीय भाषा
(B) राजभाषा
(C) बोली
(D) उपभाषा
उत्तर- (C) बोली
प्रश्न 56 इनमें से कौन-सी राजस्थानी की बोली नहीं है?
(A) मारवाड़ी
(B) बुन्देली
(C) मेवाती
(D) मालवी
उत्तर- (B) बुन्देली
प्रश्न 57 मैथिली बोली के लोकप्रिय कवि हैं-
(A) तुलसी
(B) जायसी
(C) विद्यापति
(D) नन्ददास
उत्तर- (C) विद्यापति
प्रश्न 58 ‘अंगिका’ किस राज्य की बोली है?
(A) बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
उत्तर- (D) बिहार
प्रश्न 59 ‘ग्वालियर’ की बोली है-
(A) बुन्देली
(B) ब्रजभाषा
(C) खड़ी बोली
(D) कन्नोजी
उत्तर- (A) बुन्देली
प्रश्न 60 हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है-
(A) पूर्वी हिन्दी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) पहाड़ी हिन्दी
(D) राजस्थानी हिन्दी
उत्तर- (A) पूर्वी हिन्दी
प्रश्न 61 पश्चिमी हिन्दी के अन्तर्गत कौन-सी बोली नहीं आती है?
(A) छत्तीसगढ़ी
(B) कौरवी
(C) बुन्देली
(D) ब्रज
उत्तर- (A) छत्तीसगढ़ी
प्रश्न 62 पश्चिमी हिन्दी की कितनी बोलियाँ हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 2
उत्तर- (B) 5
प्रश्न 63 ‘कन्नौजी’ हिन्दी की किस उपभाषा की एक बोली है?
(A) पूर्वी हिन्दी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) राजस्थानी हिन्दी
(D) पहाड़ी हिन्दी
उत्तर- (B) पश्चिमी हिन्दी
प्रश्न 64 निम्नलिखित में से कौन-सी बोली पश्चिमी हिन्दी के अन्तर्गत नहीं पड़ती है-
(A) ब्रजभाषा
(B) अवधी
(C) बुन्देली
(D) कन्नौजी
उत्तर- (B) अवधी
प्रश्न 65 इनमें से पश्चिमी हिन्दी की बोली कौन-सी नहीं है?
(A) ब्रज भाषा
(B) बघेली
(C) बुन्देली
(D) कन्नौजी
उत्तर- (B) बघेली
प्रश्न 66 खड़ी बोली हिन्दी की उत्तपत्ति हुई है-
(A) मागधी अपभ्रंश से
(B) अर्द्धमागधी अपभ्रंश से
(C) शौरसेनी अपभ्रंश से
(D) पैशाची अपभ्रंश से
उत्तर- (C) शौरसेनी अपभ्रंश से
प्रश्न 67 सिन्धी भाषा का सम्बन्ध किसके है?
(A) पैशाची
(B) ब्राचड़
(C) मगही
(D) शौरसेनी
उत्तर- (B) ब्राचड़
प्रश्न 68 कौरवी भाषा का उदय किससे हुआ है?
(A) पश्चिमी हिन्दी
(B) राजस्थानी
(C) पूर्वी हिन्दी
(D) बिहारी
उत्तर- (A) पश्चिमी हिन्दी
प्रश्न 69 ‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है?
(A) राजस्थानी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) पूर्वी हिन्दी
(D) बिहारी
उत्तर- (D) बिहारी
प्रश्न 70 पूर्वी हिन्दी का विकास इनमें से किस अपभ्रंश में हुआ है?
(A) ब्राचड़
(B) अर्द्धमागधी
(C) खस
(D) मागधी
उत्तर- (B) अर्द्धमागधी
भाषा-विज्ञान, हिन्दी भाषा और उत्तर प्रदेश की प्रमुख बोलियाँ पर 196 MCQ – UPSSSC व UP Police परीक्षा हेतु
UPSSSC व UP Police परीक्षा के लिए हिन्दी भाषा-विज्ञान व उत्तर प्रदेश की बोलियों पर 196 महत्वपूर्ण प्रश्न
196 MCQ: हिन्दी भाषा, भाषा-विज्ञान और उत्तर प्रदेश की प्रमुख बोलियाँ (UPSSSC, UP Police Exam Focus) Part 2
UPSSSC | UP Police | हिन्दी भाषा-विज्ञान एवं उत्तर प्रदेश की बोलियाँ – 196 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
भाषा-विज्ञान से हिन्दी तक: उत्तर प्रदेश की बोलियों पर 196 MCQ – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
196 MCQ on Hindi Language, Linguistics & UP Dialects – For UPSSSC & UP Police Exam
UPSSSC & UP Police Hindi Practice: 196 MCQs on Linguistics, Hindi Language & UP Dialects
196 Objective Questions on भाषा-विज्ञान, हिन्दी भाषा और उत्तर प्रदेश की बोलियाँ (UP Exams Special)