Tet Aspirant

India's Most Popular Educational platform for

CTET Super TET UPTET KVS DSSSB UG NET

196 MCQ: हिन्दी भाषा, भाषा-विज्ञान और उत्तर प्रदेश की प्रमुख बोलियाँ (UPSSSC, UP Police Exam Focus) Part 3

196 MCQ: हिन्दी भाषा, भाषा-विज्ञान और उत्तर प्रदेश की प्रमुख बोलियाँ (UPSSSC, UP Police Exam Focus) Part 3

 

प्रश्न 71 बिहार की राजधानी ‘पटना’ किस बिहारी बोली क्षेत्र में स्थित है?

(A) मैथिली

(B) भोजपुरी

(C) मगही

(D) अंगिका

उत्तर- (C) मगही

 

प्रश्न 72 हिन्दी किस परिवार की भाषा है?

(A) सामी हामी

(B) भारोपीय

(C) काकेसी

(D) पापुई

उत्तर- (B) भारोपीय

 

प्रश्न 73 ‘भोजपुरी’ बोली की उत्तपत्ति हुई है-

(A) अर्द्ध मागधी उपभ्रंश से

(B) मागधी अपभ्रंश से

(C) शैरीसेनी अपभ्रंश से

(D) ब्राचड़ अपभ्रंश से

उत्तर- (B) मागधी अपभ्रंश से

 

प्रश्न 74 ‘मेवाती’ किस उप भाषा वर्ग की बोली है?

(A) पूर्वी हिन्दी

(B) राजस्थानी हिन्दी

(C) बिहारी हिन्दी

(D) पहाड़ी हिन्दी

उत्तर- (B) राजस्थानी हिन्दी

 

प्रश्न 75 हरियाणवी या बाँगरु बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है?

(A) पश्चिमोत्मरी शौरसेनी अपभ्रंंश

(B) अर्द्धमागधी

(C) नागर अपभ्रंश

(D) मागधी

उत्तर- (A) पश्चिमोत्मरी शौरसेनी अपभ्रंंश

 

प्रश्न 76 कर्त्ता के साथ ‘ने’ का प्रयोग न होना किस उपभाषा की प्रमुख विशेषता है?

(A) पूर्वी हिन्दी

(B) पश्चिमी हिन्दी

(C) राजस्थानी हिन्दी

(D) पहाड़ी हिन्दी

उत्तर- (A) पूर्वी हिन्दी

 

प्रश्न 77 देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में हुआ माना जाता है?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

उत्तर- (D) गुजरात

 

प्रश्न 78 कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?

(A) बंगला

(B) पंजाबी

(C) मराठी

(D) गुजराती

उत्तर- (C) मराठी

 

प्रश्न 79 देवनागरी लिपि में स्वर वर्णों की संख्या है?

(A) 11

(B) 12

(C) 13

(D) 14

उत्तर- (A) 11

 

प्रश्न 80 ‘संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी’ यह संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?

(A) अनुच्छेद 343

(B) अनुच्छेद 344

(C) अनुच्छेद 345

(D) अनुच्छेद 346

उत्तर- (A) अनुच्छेद 343

 

प्रश्न 81 भारत में हिन्दी को संविधान की किस धारा के अन्तर्गत राजभाषा घोषित किया गया है?

(A) धारा 343 (i)

(B) धारा 343 (ii)

(C) धारा 333 (i)

(D) धारा 334 (i)

उत्तर- (A) धारा 343 (i)

 

प्रश्न 82 संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को संघ की राजभाषा का दर्जा मिला?

(A) अनुच्छेद 343

(B) अनुच्छेद 344

(C) अनुच्छेद 345

(D) अनुच्छेद 346

उत्तर- (A) अनुच्छेद 343

 

प्रश्न 83 संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है-

(A) संघ की राजभाषा

(B) उच्चतम न्यायालय की भाषा

(C) पत्राचार की भाषा

(D) हिन्दी भाषा के विकास सम्बन्धित निर्देश

उत्तर- (D) हिन्दी भाषा के विकास सम्बन्धित निर्देश

 

प्रश्न 84 देवनागरी लिपि का विकास माना जाता है-

(A) देववाणी से

(B) खरोष्ठी से

(C) ब्राह्मी से

(D) सिन्धु लिपि से

उत्तर- (C) ब्राह्मी से

 

प्रश्न 85 देवनागरी लिपि का विकास किससे हुआ है?

(A) खरोष्ठी से

(B) फारसी से

(C) मराठी से

(D) ब्राह्मी से

उत्तर- (D) ब्राह्मी से

 

प्रश्न 86 देवनागरी लिपि की सबसे बड़ी विशेषता है-

(A) हिन्दी भाषा की लिपि होना

(B) प्राचीन लिपि होना

(C) अनेक भारतीय भाषाओं की लिपि होना

(D) सर्वाधिक वैज्ञानिक लिपि होना, एक ध्वनि के लिए एक संकेत होना

उत्तर- (D) सर्वाधिक वैज्ञानिक लिपि होना, एक ध्वनि के लिए एक संकेत होना

 

प्रश्न 87 निम्नांकित में से कौन विशेषता देवनागरी में नहीं है?

(A) इसमें जैसा उच्चारण होता है, वैसा ही लिखा जाता है

(B) इसमें एक ध्वनि के लिए एक ही प्रतीक है

(C) इसमें शिरोरेखा का प्रयोग महत्वपूर्ण है

(D) विकास की दृष्टि से यह लिपि ब्राह्मी एवं खरोष्ठी की समकालीन है

उत्तर- (D) विकास की दृष्टि से यह लिपि ब्राह्मी एवं खरोष्ठी की समकालीन है

 

प्रश्न 88 ‘देवनागरी लिपि’ मूलत: क्या है?

(A) वर्णात्मक

(B) अक्षरात्मक

(C) चित्रात्मक

(D) प्रतीकात्मक

उत्तर- (B) अक्षरात्मक

 

प्रश्न 89 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद्’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-

(A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने

(B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने

(C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी. वी. गिरि ने

(D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी. डी. जत्ती ने

उत्तर- (B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने

 

प्रश्न 90 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन् 1947 ई. में गठित ‘देवनागरी लिपि सुधार समिति’ के अध्यक्ष थे-

(A) डॉ. धीरेन्द्र वर्मा

(B) सम्पूर्णानन्द

(C) आचार्य नरेन्द्र देव

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C) आचार्य नरेन्द्र देव

 

प्रश्न 91 किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था

(A) महात्मा गाँधी

(B) काका कालेलकर

(C) सुनीति कुमार चटर्जी

(D) विनोबा भावे

उत्तर- (C) सुनीति कुमार चटर्जी

 

प्रश्न 92 पंजाबी की लिपि है-

(A) देवनागरी

(B) गुरुमुखी

(C) फारसी

(D) रोमन

उत्तर- (B) गुरुमुखी

 

प्रश्न 93 मानकीकरण के स्तर पर भाषा संबंधी सोपान नहीं है-

(A) बोली

(B) भाषा

(C) मानक भाषा

(D) सहजता

उत्तर- (D) सहजता

 

प्रश्न 94 राजा शिव प्रसाद ‘सितारे हिन्द’ ने किन पाँच अरबी-फारसी ध्वनियों के लिए चिन्ह्नों के नीचे नुत्त्का लगाने का कार्य किया है- उन ध्वनियों को छोड़ अन्य ध्वनि की पहचान करें।

(A) क़ ख़

(B) ग़ ञ़

(C) फ़

(D) ब

उत्तर- (D) ब

 

प्रश्न 95 देवनागरी लिपि में किए गए सुधार से संंबंधित बाल गंगाधर तिलक द्वारा सुझाए गए फ़ांट का क्या नाम है?

(A) तिलक फ़ांट

(B) फ़ांट

(C) देवनागरी फ़ांट

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) तिलक फ़ांट

 

प्रश्न 96 श्याम सुंदर दास ने पंचामाक्षर के बदले किसके प्रयोग का सुझाव दिया?

(A) अनुस्वार

(B) अनुनासिक

(C) संयुक्त ध्वनियों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) अनुस्वार

 

प्रश्न 97 ‘हिंदी वर्तनी का मानकीकरण’ किस वर्ष में प्रकाशित हुई?

(A) 1967 ई.

(B) 1968 ई.

(C) 1969 ई.

(D) 1970 ई.

उत्तर- (A) 1967 ई.

 

प्रश्न 98 वर्ष 1955 ई. में गठित प्रथम राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे-

(A) बी. जी. खेर

(B) सुनीति कुमार चटर्जी

(C) जी. बी. पंत

(D) पी. सुब्बोरोयान

उत्तर- (A) बी. जी. खेर

 

प्रश्न 99 भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है-

(A) 14

(B) 15

(C) 18

(D) 22

उत्तर- (D) 22

 

प्रश्न 100 हिन्दी की आदि जननी है-

(A) संस्कृत

(B) पालि

(C) प्राकृत

(D) अपभ्रंश

उत्तर- (A) संस्कृत

 

प्रश्न 101 दसवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन 2015 ई. का आयोजन स्थल था-

(A) नागपुर

(B) मारिशस

(C) लंदन

(D) भोपाल

उत्तर- (D) भोपाल

 

प्रश्न 102 किस तिथि को हिन्दी को राज-भाषा बनाने का निर्णय लिया गया है?

(A) 15 अगस्त 1947

(B) 26 जनवरी 1950

(C) 14 सितम्बर 1949

(D) 14 सितम्बर 1950

उत्तर- (C) 14 सितम्बर 1949

 

प्रश्न 103 देवनागरी लिपि का विकास किससे हुआ है?

(A) खरोष्ठी

(B) ब्राह्मी

(C) कीलाक्षर

(D) हेरीग्लिफिक

उत्तर- (B) ब्राह्मी

 

प्रश्न 104 ‘आयौ’ शब्द निम्नलिखित में से किस बोली का है?

(A) भोजपुरी

(B) अवधी

(C) ब्रज

(D) खड़ी बोली

उत्तर- (C) ब्रज

 

प्रश्न 105 निम्नलिखित बोलियाों में से ‘पूर्वी हिन्दी’ की बोली नहीं है-

(A) अवधी

(B) छत्तीसगढ़ी

(C) भोजपुरी

(D) बघेली

उत्तर- (C) भोजपुरी

 

 

भाषा-विज्ञान, हिन्दी भाषा और उत्तर प्रदेश की प्रमुख बोलियाँ पर 196 MCQ – UPSSSC UP Police परीक्षा हेतु

UPSSSC UP Police परीक्षा के लिए हिन्दी भाषा-विज्ञान व उत्तर प्रदेश की बोलियों पर 196 महत्वपूर्ण प्रश्न

196 MCQ: हिन्दी भाषा, भाषा-विज्ञान और उत्तर प्रदेश की प्रमुख बोलियाँ (UPSSSC, UP Police Exam Focus) Part 3

UPSSSC | UP Police | हिन्दी भाषा-विज्ञान एवं उत्तर प्रदेश की बोलियाँ – 196 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न

भाषा-विज्ञान से हिन्दी तक: उत्तर प्रदेश की बोलियों पर 196 MCQ – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

196 MCQ on Hindi Language, Linguistics & UP Dialects – For UPSSSC & UP Police Exam

UPSSSC & UP Police Hindi Practice: 196 MCQs on Linguistics, Hindi Language & UP Dialects

196 Objective Questions on भाषा-विज्ञान, हिन्दी भाषा और उत्तर प्रदेश की बोलियाँ (UP Exams Special)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top