UP Police Computer Operator & UP SI/ASI Computer Important Questions: Part 2
प्रश्न 24- Processed data is known as
(a) Data
(b) Information
(c) Knowledge
(d) Analysis
उत्तर- (b) Information
प्रश्न 25- कम्प्यूटर प्रोसेस का मूल लक्ष्य डाटा को ____ में परिवर्तित करना है।
(क) ग्राफ
(ख) टेबल्स
(ग) फाइलों
(घ) सूचना
उत्तर- (घ) सूचना
प्रश्न 26- कम्प्यूटर की सभी मशीनरी तथा उपकरण को कहा जाता है-
(क) हार्डवेयर
(ख) सॉफ्टवेयर
(ग) चिप्स
(घ) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
उत्तर- (क) हार्डवेयर
प्रश्न 27- What is the full form of USB?
(a) Universally Supported Bluetooth
(b) Universal Serial Bus
(c) United Serial Bluetooth
(d) United Support Bus
उत्तर- (b) Universal Serial Bus
प्रश्न 28- निम्न में से कौन-सा हार्डवेर है सॉफ्टवेयर नहीं?
(क) एक्सेल
(ख) प्रिंटर ड्राइवर
(ग) ऑपरेटिंग सिस्टम
(घ) पॉवर प्वाइंट
(ड) कंट्रोल यूनिट
उत्तर- (ड) कंट्रोल यूनिट
प्रश्न 29- अधिक समझने योग्य रूप में परिवर्तित डेटा को _____ कहा जाता है।
(क) अनुदेश
(ख) भंडारण
(ग) सत्ता
(घ) जानकारी
उत्तर- (घ) जानकारी
प्रश्न 30- वे डिवाइसे कौन-सी है जो कम्पयूटर सिस्टम बनाती है और जिन्हें आप देख या छू सकते हैं?
(क) मेनू
(ख) प्रिंट
(ग) सॉफ्टवेयर
(घ) हार्डवेयर
(ड) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (घ) हार्डवेयर
प्रश्न 31- इनमें से कौन-सा हार्डवेयर का भाग नहीं है?
(क) मॉनीटर
(ख) सेमी-कंडक्टर मेमोरी
(ग) लेन
(घ) की-बोर्ड
उत्तर- (ग) लेन
प्रश्न 32- कम्प्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक-
(क) कन्ट्रोल यूनिट
(ख) दोनों मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट
(ग) इनमें से कोई नहीं
(घ) मेन मेमोरी
उत्तर- (ख) दोनों मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट
प्रश्न 33- कम्प्यूटर के किस भाग को छुआ और महसूस किया जा सकता है?
(क) प्रोग्राम
(ख) सॉफ्टवेयर
(ग) हार्डवेयर
(घ) आउटपुट
(ड) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (ग) हार्डवेयर
प्रश्न 34- निम्नलिखित में कौन हार्डवेयर नहीं है?
(क) की-बोर्ड
(ख) माउस
(ग) विंडोज-XP
(घ) ROM
उत्तर- (ग) विंडोज-XP
प्रश्न 35- निम्नलिखित में से कौन हार्डवेयर नहीं है?
(क) चुम्बकीय टेप
(ख) प्रिन्टर
(ग) असेम्बलर
(घ) सी.आर.टी
उत्तर- (ग) असेम्बलर
प्रश्न 36- Which of these is NOT a hardware component?
(a) Input device
(b) Operating System
(c) CPU
(d) Memory device
उत्तर- (b) Operating System
UP Police Computer Operator & UP SI/ASI Computer Important Questions Part 2
प्रश्न 37- इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है?
(क) माउस
(ख) प्रिन्टर
(ग) मॉनीटर
(घ) एक्सेल
उत्तर- (घ) एक्सेल
प्रश्न 38- कम्प्यूटर में कौन हार्डवेयर है?
(क) C++
(ख) Window 7
(ग) CD ROM
(घ) None of above
उत्तर- (c) CD ROM
प्रश्न 39- निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?
(क) प्रोसेसर चिप
(ख) प्रिंटर
(ग) माउस
(घ) जावा
उत्तर- (घ) जावा
प्रश्न 40- हार्डवेयर इक्विपमेंट से कम्प्यूटर बना होता है-
(क) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क
(ख) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
(ग) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मोडेम
(घ) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, एप्लिकेशन्स और नेटवर्क
उत्तर- (क) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क
प्रश्न 41- लिखित प्रोग्राम जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता है-
(क) कोड्स
(ख) इंस्ट्रक्शन
(ग) सॉफ्टवेयर
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (ग) सॉफ्टवेयर
प्रश्न 42- सॉफ्टवेयर का अर्थ है-
(क) वे भौतिक कम्पोनेन्ट्स जिनसे कम्प्यूटर बना होता है
(ख) फर्मवेयर
(ग) प्रोग्राम्स
(घ) पीपलवेयर
उत्तर- (ग) प्रोग्राम्स
UP Police Computer Operator & UP SI/ASI Computer Important Questions Part 2
प्रश्न 43- किसी कम्प्यूटर पर कार्य करने हेतु प्रयुक्त प्रोग्राम को कहते हैं-
(क) सॉफ्टवेयर
(ख) माउस
(ग) कीबोर्ड
(घ) हार्डवेयर
उत्तर- (क) सॉफ्टवेयर
प्रश्न 44- The main purpose of software is to convert data into
(a) Website
(b) Information
(c) Program
(d) Object
उत्तर- (b) Information
प्रश्न 45- कम्प्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?
(क) फ्लॉपी डिस्क
(ख) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स
(ग) कम्प्यूटर सर्किट
(घ) ह्यूमन ब्रेन
उत्तर- (ख) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स
प्रश्न 46- _____ कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है-
(क) सी.पी.यू
(ख) कम्पैक्ट डिस्क
(ग) मॉनीटर
(घ) माइक्रोसॉफ्ट-ऑफिस
उत्तर- (घ) माइक्रोसॉफ्ट-ऑफिस
प्रश्न 47- कम्प्यूटर चलाने के लिए यूज किया जाने वाला डाटा या सूचना ____ कहलाता है।
(क) सॉफ्टवेयर
(ख) हार्डवेयर
(ग) पेरिफेरल
(घ) CPU
उत्तर- (क) सॉफ्टवेयर
#UP Police Computer Operator & UP SI/ASI Computer Important Questions Part 2
#Tet Aspirant