UP Police Computer Operator & UP SI/ASI Computer Important Questions: Part 1
प्रश्न 1- वह इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकती है, डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है, कहलाती है-
(क) इनपुट
(ख) कम्प्यूटर
(ग) साफ्टवेयर
(घ) हार्डवेयर
उत्तर- (ख) कम्प्यूटर
प्रश्न 2- कम्प्यूटर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(क) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
(ख) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है, यह उस तक पहुँच सकता है
(ग) इसमें कोई भाववेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
(घ) यह अप्रतिबन्धित ढंग से अपनी सूचना तक पहुँचता है
उत्तर- (घ) यह अप्रतिबन्धित ढंग से अपनी सूचना तक पहुँचता है
प्रश्न 3- आपके कम्प्यूटर के सभी कंपौनेन्ट या तो ___ है।
(क) सॉफ्टवेयर या CPU/RAM
(ख) ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर
(ग) इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस
(घ) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
उत्तर- (घ) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
प्रश्न 4- कम्प्यूटर के मुख्य भाग है-
(क) 6
(ख) 7
(ग) 8
(घ) 9
उत्तर- (क) 6
प्रश्न 5- निम्नलिखित में से कौन-सा पद कम्प्यूटर से संबंधित नहीं है?
(क) सी.पी.यू.
(ख) मदरबोर्ड
(ग) हार्ड डिस्क
(घ) एरीथ्रोसाइट्स
उत्तर- ((घ) एरीथ्रोसाइट्स
प्रश्न 6- कम्प्यूटर में, यूजर को ____ भी कहा जाता है।
(क) ह्यूमनवेयर
(ख) फर्मवेयर
(ग) हार्डवेयर
(घ) फ्रीवेयर
उत्तर- (क) ह्यूमनवेयर
प्रश्न 7- The program instructions are represented in binary and stored in the ____from which they are fetched, decoded and executed by the CPU.
(a) memory
(b) memory and chip
(c) chip
(d) control unit
उत्तर- (a) memory
प्रश्न 8- A person is called computer literate if he/she is just able to:
(a) Run need-based applications
(b) Create anti-virus software
(c) Write programs
(d) Hack other computers
उत्तर- (a) Run need-based applications
प्रश्न 9- A ____ shows how operational attributes are linked together and contributes towards realising the computer’s
(a) component design
(b) computer architecture
(c) computer working
(d) computer organization
उत्तर- (d) c0mputer organization
UP Police Computer Operator & UP SI/ASI Computer Important Questions Part 1
प्रश्न 10- A _____ is the conceptual design and fundamental operational structure of a computer system.
(a) computer organisation
(b) component design
(c) computer working
(d) computer architecture
उत्तर- (d) computer architecture
प्रश्न 11- Which among the following is the correct full form of BIOS?
(a) Basic Input Operating System
(b) Basic Input Output Software
(c) Basic Input Output System
(d) None of these
उत्तर- (c) Basic Input Output System
प्रश्न 12- The instruction about booting your system is stored in:
(a) RAM
(b) BIOS
(c) CPU
(d) Registers
उत्तर- (b) BIOS
प्रश्न 13- कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन में परिवर्तित करता है-
(क) नम्बर को
(ख) डाटा को
(ग) इनपुट को
(घ) प्रोसेसर को
उत्तर- (ख) डाटा को
प्रश्न 14- कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?
(क) संख्या को
(ख) चिह्न को
(ग) दी गई सूचनाओं को
(घ) चिह्न व संख्यात्मक सूचना को
उत्तर- (ग) दी गई सूचनाओं को
प्रश्न 15- Which material is used to manufacture Computer Chips?
(a) Silver
(b) Iron
(c) Gold
(d) Semiconductor
उत्तर- (d) Semiconductor
प्रश्न 16- Which of the following is a 4th generation programming language?
(a) C
(b) Basic
(c) SQL
(d) Mercury
उत्तर- (c) SQL
प्रश्न 17- कम्प्यूटर में डाटा का किस रूप में भण्डारण होता है?
(क) आक्टल
(ख) हेक्सा-डेसीमल
(ग) डेसीमल
(घ) बाईनरी
उत्तर- (घ) बाईनरी
प्रश्न 18- _____ अपूर्ण तथ्य (Raw facts) को बताता है जबकि _____ में डाटा अर्थपूर्ण बन जाता है।
(क) सूचना, रिर्पोटिंग
(ख) डाटा, सूचना
(ग) सूचना, बिट्स
(घ) रिकार्ड, बाइटस
(ड) बिट्स, बाइट्स
उत्तर- (ख) डाटा, सूचना
प्रश्न 19- _____ अपूर्ण तथ्यों का प्रतिनिधित्व करता है, और ____ सार्थक ऑकड़ों का प्रतिनिधित्व करता है।
(क) Information, reporting
(ख) Information, bits
(ग) Records, bytes
(घ) Data, information
उत्तर- (घ) Data, Information
प्रश्न 20- इन्फार्मेशन सिस्टम में अल्फा-न्यूमेरिक डाटा सामान्यतः क्या रूप लेता है?
(क) वाक्य और पैराग्राफ
(ख) नंबर और अल्फाबेटिकल करेक्टर
(ग) ग्राफिक और फिगर
(घ) मानव-ध्वनि और अन्य ध्वनियां
उत्तर- (ख) नंबर और अल्फाबेटिकल करेक्टर
UP Police Computer Operator & UP SI/ASI Computer Important Questions Part 1
प्रश्न 21- नॉन-न्यूमेरिक डाटा का उदाहरण कौन-सा है?
(क) कर्मचारी का पता
(ख) परीक्षा के अंक
(ग) बैंक शेष
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (घ) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 22- कम्प्यूटर पर जानकारी _____ के रूप में स्टोर की जाती है।
(क) एनालॉग डाटा
(ख) डिजिटल डाटा
(ग) मॉडेम डाटा
(घ) वाट्स डाटा
उत्तर- (ख) डिजिटल डाटा
प्रश्न 23- Consider the following statements about components of a computer:
- Input unit- An input unit accepts instructions data from the user.
- Output unit- An output unit accepts the output produced by the computer as a result.
- Memory unit- It incorporates to store the input entered through the input unit before processing starts.
- Central Processing Unit- It is the hardware thin a computer that carries out the instructions of a computer programme.
Which of these is/are correct?
(a) 1 and 2
(b) 4 only
(c) 1, 2 and 4
(d) 1, 2, 3 and 4
उत्तर- (d) 1, 2, 3 and 4
#UP Police Computer Operator & UP SI/ASI Computer Important Questions Part 1
#Tet Aspirant