UPSSSC Junior Assistant Exam 2015: Fully Solved Previous Year Paper Part 2
Prepare confidently for the UPSSSC Junior Assistant Exam with this comprehensive guide featuring the fully solved Previous Year Question Paper of 2015. This book provides accurate answers with clear, step-by-step explanations to help you understand the exam pattern, question style, and essential topics.
Designed for serious aspirants, this solved paper serves as an excellent practice resource to improve your speed, accuracy, and conceptual clarity. Whether you’re revising important sections like General Knowledge, Hindi, and Reasoning or familiarizing yourself with actual exam-level questions, this book offers everything you need for effective preparation.
Boost your confidence and increase your chances of success with this reliable and exam-oriented solved paper.
(Question 23-27) निम्नलिखित अवतरण को पढ़कर सम्बद्ध वैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर का चयन कर उसे चिह्नित करें।
हम सब लोग एक भीड़ से गुजर रहे हैं। जो सवेरे घर से निकलकर दफ्तर और वापस घर जाकर अपना दिन सार्थक करते हैं, उन्हें भीड़ से सिर्फ बस में साक्षात्कार होता है। जो मोटर से चलते हैं उनके लिए भीड़ एक अवरोध है जिसे वे लोग सश्क्त और फुर्तीली सवारी गाड़ी से पार कर जाते हैं। जो पैदल चलते हैं वे खुद भीड़ हैं। लेकिन ये तीनों वास्तव में न तो भीड़ से कुछ समय के लिए निपट कर बाकी समय मुक्त हैं न अलग-अलग रास्तों के कारण भीड़ के अन्दर कम या ज्यादा फँसे हुए हैं। ये सब बिल्कुल एक ही तरह से और हर समय पूरी तौर से भीड़ में फँस चुके हैं। सिर्फ इतना है कि ये जानते नहीं, और यह तो बिल्कुल नहीं जानते कि जिसके पास सत्ता है, वह राज्य की हो या संगठित उद्योग की, वह भीड़ का इस्तेमाल भीड़ में फँसे प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध करता है। जान भी लें तो सिर्फ इतना जानते हैं कि हम इस संसार के नहीं रह गए हैं और हमारे चारों तरफ जीवन नहीं बल्कि भीड़ है जो अपनी शक्ल भीड़ के पर्दे प नहीं देख सकते। अगर किसी को यह शक्ल दिखाई देने लगे अभी तक उसके विरुद्ध इस्तेमाल की जाती रही है। अपनी शक्ल का यह परिचय कवि के लिए, जो एक भीड़ से अन्य सामान्य जनों की अपेक्षा अधिक गहरा भाषाई संबंध रखता है, एक मुक्त कर देने वाला अनुभव बन जाता है। उसका विपर्याय भी सही है कि जब तक उसे अपनी शक्ल नहीं दिखाई देती, वह फँसा रहता है।
Question 23: उपर्युक्त गद्यांश का सही शीर्षक है-
(a) भीड़ में फँसे लोग
(b) भीड़ की शक्ल
(c) भीड़ में कवि
(d) भीड़ का इस्तेमाल
Answer: (c) भीड़ में कवि
Question 24: भीड़ से मुक्ति का उपाय है-
(a) भीड़ में खो जाना
(b) भीड़ का इस्तेमाल करना
(c) भीड़ से दूर रहना
(d) भीड़ में अपनी शक्ल देखना
Answer: (d) भीड़ में अपनी शक्ल देखना
Question 25: भीड़ किनके लिए रुकावट है?
(a) मोटर में चलने वालें के लिए
(b) दौड़ने वालें के लिए
(c) पैदल चलने वालें के लिए
(d) बस में चलने वालें के लिए
Answer: (a) मोटर में चलने वालें के लिए
Question 26: भीड़ का इस्तेमाल किसके विरुद्ध किया जाता है?
(a) विरोधियों के विरुद्ध
(b) भीड़ में फँसे लोगों के विरुद्ध
(c) सरकार के विरुद्ध
(d) जनता के विरुद्ध
Answer: (b) भीड़ में फँसे लोगों के विरुद्ध
Question 27: भीड़ का इस्तेमाल कौन करता है?
(a) सरकार
(b) पूँजीपति
(c) सत्ताधारी
(d) नेता
Answer: (c) सत्ताधारी
(a)
(b)
(c)
(d)
UPSSSC Junior Assistant Exam 2015: Fully Solved Previous Year Paper Part 1
UPSSSC Junior Assistant Exam 2015: Fully Solved Previous Year Paper Part 2
UPSSSC Junior Assistant 2015 – Previous Year Question Paper with Detailed Solutions
UPSSSC Junior Assistant 2015 Solved Question Paper (PDF)
UPSSSC Junior Assistant Exam 2015: Fully Solved Previous Year Paper
UPSSSC Junior Assistant 2015 Question Paper with Step-by-Step Solutions
UPSSSC Junior Assistant 2015 PYQ Booklet – Questions & Answers
UPSSSC Junior Assistant 2015 Solved Paper | Complete Answer Key
UPSSSC Junior Assistant Previous Year Paper 2015 – Solved for Practice
UPSSSC Junior Assistant 2015 Exam: Solved PYQ for Preparation
UPSSSC Junior Assistant 2015 Memory-Based Question Paper with Solutions
UPSSSC Junior Assistant 2015 Complete Solved Paper for Aspirants
UPSSSC Junior Assistant 2015
UPSSSC Junior Assistant Solved Paper
UPSSSC Previous Year Paper
UPSSSC Junior Assistant PYQ 2015
UPSSSC Junior Assistant Question Paper
UPSSSC Solved Question Paper
Junior Assistant Exam Preparation
UPSSSC Practice Paper
Uttar Pradesh Junior Assistant Exam
UPSSSC Answer Key 2015
UPSSSC Model Paper
Junior Assistant Previous Year Question Paper with Solution